बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंहगी दवाइयों के खिलाफ साबरमती से चली स्वस्थ भारत यात्रा, आज पहुंची सिवान - etv bharat news

30 जनवरी को गुजरात के साबरमती आश्रम से स्वास्थ्य भारत यात्रा की शुरूआत की थी. यात्रा का मकसद लोगों को मंहगी दवाइयों को लेकर जागरूक करना था.

आशुतोष कुमार सिंह

By

Published : Mar 28, 2019, 7:44 PM IST

सिवानः देश में लगातार महंगी होती दवाओं के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए यात्रा पर निकले सिवान के आशुतोष कुमार गुरूवार को अपने गांव पहुंचे. जहां उनकी मां ने स्वस्थ भारत टीम की आरती उतारकर स्वागत किया.

सिवान जिले के के हसनपुरा राजपुरा निवासी आशुतोष कुमार महात्मा गांधी की150 वी जयंती वर्ष पर 30 जनवरी को गुजरात के साबरमती आश्रम से स्वास्थ्य भारत यात्रा की शुरूआत की थी. यात्रा का मकसद लोगों को मंहगी दवाइयों को लेकर जागरूक करना था. इस यात्रा के 60 वे दिन सिवान पहुंची पूरी टीम ने शहर के विद्याभवन महिला महाविद्यालय में एक परिसंवाद का आयोजन किया गया.

देश भर में कर रहे लोगों को जागरूक

राजपथ पर होगा यात्रा का समापन

आशुतोष कुमार ने बताया कि लोगो को महंगी दवा न खरीदकर जन औषधि केंद्र से दवाइयां लेनी चाहिए. जेनरिक दवाइयां गुणवत्ता में किसी भी प्रकार के ब्रांडेड दवाइयों से कम नहीं होती साथ ही यह उतनी ही असरदार हैं जितनी ब्रांडेड दवाइयां. इनका उद्देश्य यहीं है कि लोगों को सस्ते दामों में आसानी से दवाइयां मिल सके. जिसको लेकर यह पूरे भारत में भ्रमण कर रहे हैं. अपने आगे की यात्रा के बारे में आशुतोष कहते हैं कि आज यह सिवान पहुंचे इसके बाद ये यूपी जाएंगे और लोगों को जागरुक करेंगे. इसके बाद वे दिल्ली जाकर राजपथ पर इस यात्रा का समापन कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details