सिवान:बिहार के सिवान में एक मछुआरा मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल बिछाया. अचानक जाल में कंपन पैदा हो गयी, मछुआरा को लगा की बड़ी मछली फंसी है. जब बाहर निकाला तो उसके होश उड़ गए. जाल में एक सात फीट लंबा मगरमच्छ फंस (7 Feet Long Crocodile in Siwan) गया था. मगरमच्छ को देखते ही मछुआरा और वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए. घटना गुठनी थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव की है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: नदी से निकलकर सड़क पर आया मगरमच्छ, नजर पड़ते ही मचा हड़कंप
ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधा:जानकारी के अनुसारगुठनी थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव में मछुआरा बड़ी मछली की सूचना पर एक नदी में जाल बिछा दिया. लेकिन जाल में मछली की जगह 7 फिट लम्बा मगरमच्छ फंस गया. पहले तो लोग वहां से भाग गए. बाद में यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी. स्थानीय ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांध दिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी.