बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: 50 हजार नकद और आभूषणों पर चोरों ने किए हाथ साफ - 50 thousand cash and jewelery stolen

सिवान जिले के देवरिया गांव में चोरों ने बेटी की शादी के लिए रखे 50 हजार नगद सहित आभूषण की चोरी की. पीड़ित ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

सिवान
सिवान

By

Published : Jan 18, 2021, 10:20 PM IST

सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में चोरों ने 50 हजार नकद सहित आभूषण की चोरी की. चोरी की वारदात की जानकारी गृहस्वामी कमलेश राम को तब हुई जब बेटी ने कमरे के दरवाजे पर लटके ताले को खुला पाया. कमरे के भीतर से बक्से और अटैची गायब थी. जिसमें नगद और सोने-चांदी के आभूषण रखे थे.

वहीं, कुछ लोगों ने गांव के सड़क किनारे खेत से चोरी हुए अटैची और बक्से को देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पीड़ित को दी. पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी.

ये भी पढ़ें-सिवान में नहीं थम रहा अपराधियों का कहर, बाइक सवार को अपराधियों ने मारी गोली

बेटी की शादी के लिए थे आभूषण और नकद
गृहस्वामी की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि वह अपने दोनों बेटियों के संग पास के दलान में सोई थी. सुबह उठी पुत्री ने कमरा खुला हुआ देख मुझे बताया. कमरे में देखा तो सामान अस्त व्यस्त था. लोहे का बक्सा और अटैची जिसमें बेटी की शादी के लिए रखे आभूषण और नगद भी गायब थे. सामान चोरी होने पर परिवार के लोग रोने लगे. रोने धोने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए.

50 हजार नगद और आभूषणों की चोरी

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरों की धरपकड़ में जुट गई. बता दें कि कमलेश राम का पैतृक घर मैरवा थाना क्षेत्र में है. वह परिवार सहित ससुराल में ही रहते हैं. शनिवार को कमलेश राम अपनी गाय 20 हजार में बेचकर बेटी की शादी के लिये पैसे इकट्ठा किया था. जिसे चोरों ने चुरा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details