बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान के तीन वांटेड अपराधियो पर घोषित हुआ 50-50 हजार रुपये इनाम

राज्य सरकार ने सिवान के तीन वांटेड अपराधियों (three wanted criminals of Siwan)आफताब, गोलू और राहुल सिंह पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है(50-50 thousand rupees reward announced). इन तीनों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इन अपराधियों पर घोषित हुआ है 50-50 रुपये इनाम
इन अपराधियों पर घोषित हुआ है 50-50 रुपये इनाम

By

Published : Jul 28, 2022, 3:27 PM IST

सिवान: जिले के तीन कुख्यात अपराधियों (three wanted criminals of Siwan) पर सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है(50-50 thousand rupees reward announced). तीनों बदमाशों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. तीनों इन मामले में फरार चल रहे हैं. इसमें से कुछ बदमाशों के घर की कुर्की-जब्ती भी कर ली गई है. इसके बावजूद ये न तो अब तक पुलिस की गिरफ्त में आए हैं और न ही कोर्ट में आत्मसमर्पण किए हैं. इसी के बाद सरकार ने इन पर 50-50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है.


इन गांवों के निवासी हैं तीनों बदमाश : इन तीनों वांटेड में आफताब मियां हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चांप गांव का निवासी है. राहुल सिंह दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर का है और गोलू सिंह जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव का रहने वाला है. इन तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कुछ महीने पहले गोलू सिंह के घर की कुर्की-जब्ती भी की जा चुकी है,लेकिन न तो उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया और न ही उसकी गिरफ्तारी हो सकी. गोलू सिंह के खिलाफ सिवान, छपरा, गोपालगंज, बक्सर सहित अन्य जिलों के कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. रुकुन्दीपुर का राहुल सिंह भी अपराध की दुनिया का बड़ा नाम है.आस-पास के इलाके में राहुल की तूती बोलती है. यह कुख्यात आपराधिक आसानी से वारदातों को अंजाम देकर निकल जाता है.

रईस खान पर AK-47 से हमला केस में भी है आफताब :कुख्यात आफताब का बहुचर्चित रईस खान पर AK- 47 से हमला मामले में नाम आया था. कुछ माह पहले एमएलसी के पूर्व प्रत्याशी रईस खान पर AK- 47 से हमला हुआ था. उस कांड में आफताब मियां का भी नाम FIR में दर्ज हुआ था. उस समय से आफताब मियां फरार चल रहा है. आफताब मियां पहले से भी वांटेड रहा है. इस पर पहले से भी जिले के कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस तीनों को ढूंढ रही है.

ये भी पढ़ें:- सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश



क्या कहते हैं सीवान एसपी :इन कुख्यात बदमाशों के खिलाफ इनाम की घोषणा के बाद सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इन अपराधियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रख दिया गया है. आफताब, गोलू और राहुल के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है.

ये भी पढ़ें:- 'शहाबुद्दीन के सिवान' में फिर खौफनाक वारदात, दुकानदार ने नहीं दी रंगादारी तो सीने में मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details