बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: सदर अस्पताल में लगाए गए 4 वेंटिलेटर और बाइलेवल 10 पॉजिटिव एयर प्रेशर - सिवान कोरोना न्यूज

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सजग है. इसी क्रम में जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि को किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े.

सिवान
सिवान

By

Published : May 16, 2021, 11:35 AM IST

सिवान:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले मेंस्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. इसी क्रम में सिवान सदर अस्पताल के आईसीयू में 4 वेंटिलेटर और 10 बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथुआ में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत

गंभीर मरीजों का इलाज शुरू
जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर आज से सदर अस्पताल, सिवान के इंसेंटिव केयर यूनिट में वेंटिलेटर की सुविधा बहाल कर दी गई है. जिलाधिकारी की इस पहल से आपात स्थितियों में गंभीर मरीजों को स्थानीय स्तर पर जीवन रक्षक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने में भरपूर मदद मिलेगी.

कोविड हेल्पलाइन भी जारी की गई
आम नागरिक असामान्य परिस्थितियों में जिला कोविड हेल्पलाइन संख्या 18003456609 अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के दुरभाष संख्या 06154 242000 पर सम्पर्क कर सकते हैं. डीएम कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. कोरोना का खतरा अभी टाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें. सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. सदैव सामाजिक दूरी बनाए रखें. मास्क जरूर पहनें एवं समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details