बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अयोध्या: भीषण सड़क हादसे में बिहार के 4 लोगों की मौत - कोतवाली पुलिस थाना

यूपी के अयोध्या में एक बड़े सड़क हादसे में बिहार के 4 लोगों की मौत हो गई है. ये सभी एक ही परिवार के थे जो सीवान के रहने वाले थे.

road accident

By

Published : Sep 11, 2019, 6:18 PM IST

सीवान/अयोध्या: जिले के गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर बुधवार तड़के एक भीषण हादसे में बिहार के एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में 45 साल की एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

बुधवार की सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर एक रोडवेज बस और बोलेरो में हुई भीषण भिड़ंत के बाद बोलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से दो मोबाइल मिले हैं, जिसे बोलेरो से बरामद किया गया था. मोबाइल से कॉल के आधार पर परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी गई.

सड़क हादसे में मौत

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
परिजनों को जानकारी दी गई कि चार लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायल महिला का इलाज चल रहा है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

सीवान का रहने वाला था परिवार
सिवान के रहने वाली एक महिला सहित 5 लोग अमेठी के जगदीशपुर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में कोतवाली अयोध्या के बूथ नंबर 4 के पास हाईवे पर भीषण हादसा हो गया, जिसमें ट्रक, रोडवेज बस और बोलेरो की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में मौके पर ही बोलेरो सवार चार की मौत हो गई.

घायल महिला का इलाज जारी
सीएमएस अशोक कुमार राय ने बताया कि सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया है. मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आया है. परिजनों को इसकी सूचना भी भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details