सिवान: बिहार के सिवान में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी इंद्राणी किशकु की अदालत में सरेंडर करने आए 4 अभियुक्त जमानत याचिका खारिज होने के बाद कोर्ट से फरार (4 Accused Absconded From Siwan Court ) हो गये. मंगलवार की शाम छेड़खानी और रंगदारी से जुड़े मामले में चार अभियुक्तों ने पुलिस दबिश के बाद अदालत में सरेंडर किया था. कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लग रहे हैं. अभियुक्तों की तलाशी में लगातार छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें-किशनगंज: NCB ने गांजा तस्कर गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, कई राज्यों में था तस्करी का नेटवर्क
मिली जानकारी के अनुसार, चारों अभियुक्तों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत याचिका खारिज कर कस्टडी मे लेने को कहा. इसी बीच चारों अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हो गये. इसके बाद अदालत परिसर में अफरातफरी मच गई.
ज्ञात हो कि अदालत परिसर से फरार होने वाले पवन सिंह, मुन्ना सिंह, उपेन्द्र सिंह और प्रिंस सिंह ने अदालत में सरेंडर के साथ ही अपने आप को मामले में निर्दोष बताते हुए अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत की अर्जी दाखिल कराई थी. जमानत अर्जी पर अभियोजन पदाधिकारी एपीओ तथा पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने मामले को गंभीर बताते हुए जमानत याचिका को खारिज करने की अपील की.