बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी प्लानिंग - Criminals Arrested With Gun in Siwan

सिवान में अपराध की योजना (Planning Crime in Siwan) बना रहे तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र का है. जहां तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थें. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में तीन अपराधी गिरफ्तार
सिवान में तीन अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2022, 7:51 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में बंदूक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार (Criminals Arrested With Gun in Siwan) किए गए हैं. तीनों बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. बतया जा रहा है कि बड़हरिया जामो मेंन रोड स्थित गर्ल्स स्कूल के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिल गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तीनों को धर दबोचा और थाने ले आई.

पढ़ें-पटना में अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

पुलिस कर रही है पूछताछ: बड़हरिया थाना प्रभारी ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर अपराधियों को पकड़ लिया और थाने लेकर आ गई. जिसके बाद उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. सभी को फिलहाल के लिए जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए तीनों युवक की पहचान जामो थाना क्षेत्र के इन्दौली गांव निवासी के रूप नें हुई है. जिनका नाम राजू यादव, मुकेश कुमार और प्रेम साह बताया जा रहा है.

क्या-क्या हुआ बरामद: बता दें कि जामो थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते हुए अपराधी तीन की संख्या में थे. जिसको बड़हरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस को एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है, फिलहाल इन तीनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

"तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है, फिलहाल इन तीनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है."-थाना प्रभारी

पढ़ें-सहरसा में अपराध की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार, थार जीप.. हथियार और शराब बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details