बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Cyber Fraud In Siwan: सिवान में साइबर ठगी के शिकार 250 लोगों को मिलेगा पैसा वापस, 25 लाख पर साइबर थाना ने लगाया होल्ड

बिहार के सिवान में साइबर ठगी को लेकर साइबर पुलिस अलर्ट हो गई है. अब ठगी का शिकार हुए 250 लोगों के पैसे जल्द ही वापस मिलेंगे. साइबर थाना ने ठगों के 25 लाख रुपये पर होल्ड लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में साइबर ठगी
सिवान में साइबर ठगी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 2:19 PM IST

सिवान:बिहार में साइबर फ्रॉडके मामले लगाताकर बढ़े रहे हैं. इसी कड़ी में सिवान में साइबर नया थाना का निर्माण लगभग 4 माह पहले किया गया है. तब से साइबर ठगी के शिकार लोगों के लिए थोड़ी राहत हुई है. बता दें कि अबतक साइबर ठगी के शिकार लोगों के 25 लाख रुपये होल्ड साईबर थाना ने रखे है. यह वह पैसा है जो फ्रॉड कर या फर्जी तरिके से साईबर फ्राडो द्वारा अपने अकाउंट में मंगवा लिए गए थे.

पढ़ें-सिवान में पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी, 2 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार

ठगी का शिकार होने से बचें: कुल 250 शिकायत कर्ताओ द्वारा सिवान साइबर थाने में शिकायत कराई गई थी. अब वह जल्द ही उन शिकायत कर्ताओ के पैसे उनके अकाउंट में आ जाएंगे. अक्सर आपने सुना होगा कि किसी का एटीएम बदलकर फ्रॉड से पैसा निकाल लिए गए हैं. मोबाइल फोन पर अकाउंट की जानकारी लेकर, आधार कार्ड से कभी ओटीपी के जरिये अकाउंट से पैसे गायब कर दिए जाते हैं. ये ठग पैसे निकालने के लिए कई तरह के लिंक का भी इस्तेमाल करते हैं.

ठगी के शिकार होने पर क्या करें: अगर आप ठगी का शिकार हो जाते हैं तो सबसे पहले 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए. जितनी जल्दी शिकायत दर्ज कराएंगे उतनी जल्दी कार्रवाई की जाएगी. अगर फ्रॉड करने वाला अपने अकाउंट से भी पैसा निकाल चुका होगा तब भी उसके बाद आने वाले पैसे को अकाउंट में होल्ड कर दिया जाएगा. जिससे आपको पैसे मिल जाएंगे.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: बता दें कि सिवान साइबर थाना डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि 250 लोगों के साथ साइबर ठगों ठगी करते हुए पैसे ऐंठ लिए थे. जिसमे बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपये होल्ड किये गए हैं. अब सभी पीड़ितों को उनके पैसे एक सप्ताह के अंदर मिल जाएंगे.

"साइबर ठगों द्वारा जिन 250 लोगों से पैसों की ठगी की गई थी उन सभी पीड़ितों को एक सप्ताह के अंदर उनके पैसे मिल जाएंगे."-विनोद कुमार, डीएसपी, साइबर थाना सिवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details