सिवान:बिहार में साइबर फ्रॉडके मामले लगाताकर बढ़े रहे हैं. इसी कड़ी में सिवान में साइबर नया थाना का निर्माण लगभग 4 माह पहले किया गया है. तब से साइबर ठगी के शिकार लोगों के लिए थोड़ी राहत हुई है. बता दें कि अबतक साइबर ठगी के शिकार लोगों के 25 लाख रुपये होल्ड साईबर थाना ने रखे है. यह वह पैसा है जो फ्रॉड कर या फर्जी तरिके से साईबर फ्राडो द्वारा अपने अकाउंट में मंगवा लिए गए थे.
पढ़ें-सिवान में पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी, 2 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार
ठगी का शिकार होने से बचें: कुल 250 शिकायत कर्ताओ द्वारा सिवान साइबर थाने में शिकायत कराई गई थी. अब वह जल्द ही उन शिकायत कर्ताओ के पैसे उनके अकाउंट में आ जाएंगे. अक्सर आपने सुना होगा कि किसी का एटीएम बदलकर फ्रॉड से पैसा निकाल लिए गए हैं. मोबाइल फोन पर अकाउंट की जानकारी लेकर, आधार कार्ड से कभी ओटीपी के जरिये अकाउंट से पैसे गायब कर दिए जाते हैं. ये ठग पैसे निकालने के लिए कई तरह के लिंक का भी इस्तेमाल करते हैं.