सिवानः बिहार में शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब की बड़ी खेप बरामद होती रहती है. ताजा मामला सिवान जिले के मैरवा का है. यहां पुलिस ने डाक पार्सल लिखे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
शराब की खेप बरामद
बताया जा रहा है कि डाक पार्सल लिखे ट्रक में हरियाणा निर्मित शराब की खेप लाई जा रही थी. पुलिस ने धरनिछ्पार चेक पोस्ट के पास ट्रक की तलाशी ली, जहां से 200 पेटी शराब की खेप बरामद की गई. इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक और उसके सहयोगी को हिरासत में लिया है.