बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में दिखा 20 फीट विशालकाय अजगर, स्थानीय लोगों में दहशत - सिवान में मिला विशालकाय अजगर

सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड के मझौलिया गांव के झरही नदी के किनारे 20 फीट लंबा अजगर (python found in Siwan) दिखा है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि अजगर नदी के किनारे झाड़ी में छिपी हुई है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचित भी किया. लेकिन अभी तक विभाग की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई है.

सिवान में दिखा 20 फीट विशालकाय अजगर
सिवान में दिखा 20 फीट विशालकाय अजगर

By

Published : Nov 26, 2022, 11:51 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में जीरादेई प्रखंड के मझौलिया गांव के झरही नदी के किनारे 20 फीट लंबा विशाल अजगर (Python Found In Siwan) निकला है. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का मच गई. बताया जा रहा है कि मवेशियों को चराने के लिए कुछ लोग नदी किनारे गए थे. जहां पर उन्हें 20 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया. अजगर निकलने की बात इलाके में आग की तरह फैल गई. जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक अजगर कहीं छिप गया.

ये भी पढ़ें-सिवान में 15 फीट लंबा अजगर मिला, फूस के घर में छिपकर था बैठा

अजगर को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़:विशालकाय अजगर को देखने के लिए मौके पर सैकेड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि अजगर वहां से भागकर कहीं छिप गया था. स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटा कर काफी खोजबीन किया. लेकिन अजगर का पता नहीं चल सका. स्थानीय लोगों का कहना है कि अजगर नदी के पास स्थित झाड़ी में छिप गया है.

लोगों को सता रहा है डर:स्थानीय लोगो का कहना है कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. लेकिन वन विभाग के अधिकारी वहां नही पहुंचे. झाड़ी में विशालकाय सांप होने के कारण लोग अब झरही नदी के किनारे जाने से डर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचकर तुरंत अजगर का रेस्क्यू करना चाहिए. जिससे वहीं पशु चराने या अन्य काम करने जा रहे लोगों के साथ कोई अनहोनी घटना न घटे.

ये भी पढ़ें-सिवान में छठ घाट की साफ-सफाई के दौरान मिला आठ फीट लंबा अजगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details