सिवान:जिले के सिसवन में एक महिला के गले से उसका चेन झपटकर भाग रहे हथियारबंद अपराधियों को ग्रामीणों के सहयोग से मांझी पुलिस ने घोरहट के पास पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक बाइक, एक 9 एमएम का पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक चाइनीज चाकू, 4 मोबाइल और 51 हजार नगद रुपये सहित दो मास्टर चाबी बरामद किया गया है.
छिनतई कर रहे हथियार बंद अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ लूट के कई सामान बरामद - सिवान लेटेस्ट न्यूज
सिवान में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर चोरी, लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. वहीं, पुलिस की ओर से चोरों को पकड़ने की कवायद जारी है.
![छिनतई कर रहे हथियार बंद अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ लूट के कई सामान बरामद siwan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:43:46:1601637226-bh-sar-03-manjhipolice-bhc10142-01102020174734-0110f-1601554654-578.jpg)
छिनतई कर रहे चोर गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में एक यूपी के गाजियाबाद का और दूसरा कोपा थाना क्षेत्र का बसडीला का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों अपराधी सिसवन से एक महिला का चेन छीनकर भाग रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ निकल गई. तभी पता चला कि दो युवक अपाची बाइक से तेजी से भाग रहे हैं. तभी पुलिस उनका पीछा करते हुये घोरहट के पास पहुंच गई.
लूट के सभी सामान बरामद
वहीं, इससे पहले सूचना पाकर घोरहट के युवकों ने बांस बल्ला लगाकर अपाची बाइक को घेर लिया. अपने आप को घिरते देख अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि, पुलिस की तत्परता के कारण उसे दोबारा पकड़ लिया गया.