बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: 42 लाख की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - siwan police latest news

सिवान में पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. ट्रक से जब्त की गई शराब की कीमत करीब 42 लाख रुपए बताई जा रही है.

siwan
siwan

By

Published : Jun 8, 2020, 5:51 PM IST

सिवान: बिहार में शराबबंदी के बावजूद इसकी तस्करी लगातार हो रही है. वहीं, पुलिस भी इसपर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. ताजा मामला जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेक पोस्ट का है. जहां पुलिस ने मुस्तैदी के साथ शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. बरामद शराब की कीमत करीब 42 लाख बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की एक बड़ी खेप यूपी से आ रही है. इसके बाद उत्पाद विभाग और गुठनी थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर ट्रक को कब्जे में लिया. जांच के दौरान ट्रक में अंग्रेजी शराब की 715 पेटी मिली. जिसकी कीमत लगभग 42 लाख के करीब बताई जा रही है. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बरामद शराब हरियाणा निर्मित बताई जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, उत्पाद विभाग के अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में चालक ब्रजेश कुमार त्यागी और खलासी राकेश कुमार राजस्थान धवलपुर जिले के मालोनी खुर्द गांव और हैदलपुर गांव के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि वाहन नंबर और गिरफ्तार लोगों से बातचीत के आधार पर मुख्य शराब तस्कर की पहचान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details