बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: एक दिन में 15 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, कुल संख्या पहुंची 24 - कागजी मुहल्ला

सिवान में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में जिले में एक बार फिर से कोरोना की वजह से एक दिन में 15 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

siwan
कोरोना का कहर जारी

By

Published : Jul 3, 2020, 4:17 PM IST

सिवान:देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, शुक्रवार को सिवान में एक दिन में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. इसके साथ ही सिवान में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 पहुंच गयी है.

15 नए मरीजों की हुई पुष्टि
शहर के पुरानी बजाजी से 6, निराला नगर से 3, कसेरा टोली से 3, सब्ज़ी मंडी, कागजी मुहल्ला और सोनार टोली से 1-1 मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि शहर के पुरानी बजाजी से पहला कोरोना मरीज पति-पत्नि के रूप में मिला था. उसके अगले दिन कोरोना के 9 मरीज की पुष्टि होने से हड़कंप मचा हुआ है. लोगों में कोरोना को लेकर डर देखा जा सकता है. सिवान में अभी तक कोरोना पोजेटिव की संख्या 494 है. जिसमे 400 कोरोना की जंग जीतकर अपने-अपने घर पहुंच गए हैं. तो वहीं इस वायरस से सीवान में 2 लोगो की मौत भी हो चुकी है.

संक्रमित इलाके को किया गया सील
बता दें कि जिला में पहला केस 25 मार्च को नौतन प्रखण्ड के अंगौता गांव में मिला था. इसके बाद जिले के अन्य प्रखंडों से कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी था. पहला केस मिलने के 3 महीने बाद रविवार को शहर में पहला केस मिला. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है. सिवान शहर में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों के बाद सिवान शहर के निराला नगर, महादेवा, कागज़ी मुहल्ला, पुरानी बजाजी मुहल्ले को सील किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details