सीवान: शराब तस्करों द्वारा होली के लिए ट्रक में भरकर हरियाणा से छपरा लाई जा रही शराब की बड़ी खेप उत्पाद विभाग ने पकड़ी है. जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव के पास सीवान-मशरक मुख्य मार्ग पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर एक ट्रक पर लदे 142 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया. जब्त शराब की कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:-तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रियंरजन ने बताया कि सीवान-मशरक मुख्यमार्ग होकर शराब की बड़ी खेप तस्करों द्वारा छपरा ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सुचना के आधार पर इंस्पेक्टर जर्नादन के नेतृत्व में एसआई अरविंद सिंह, सुमेधा कुमारी और सशस्त्र बल के जवानों की एक टीम का गठन कर सिसई उच्च विद्यालय के पास मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक ट्रक के तहखाने में छिपाकर रखे गए 142 कार्टन विदेशी शराब को टीम ने जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:-जिस स्कूल से शराब बरामद हुई, वह उनके भाई के नाम पर हैः रामसूरत राय
पुलिस कर रही अन्य शराब तस्करों तक पहुंचने की कोशिश
ट्रक चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि हरियाणा से शराब लेकर छपरा जाना था. छपरा जाने के बाद किसी को ट्रक सहित शराब की डिलीवरी करना थी. वहीं इस मामले में पुलिस ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर और चालक के मोबाइल कॉल के आधार पर शराब तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.