बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dengue In Siwan: सिवान में आधा दर्जन नए डेंगू के मरीज मिलने से हड़कंप, संख्या पहुंची 131 - सिवान न्यूज

सिवान में डेंगू के आधा दर्जन नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. अब कुल मरीजों की संख्या 131 पहुंच गई है. पिछले एक महीने से लगातार यहां डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. आगे पढ़े पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 1:20 PM IST

सिवान:बिहार में डेंगू के बढ़ते मरीज को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में सिवान में डेंगू कंफर्मेशन जांच में आधा दर्जन नए मरीज पाए गए. अब जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 131 तक पहुंच गई है. दरअसल पिछले एक माह से लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. जिनकी संख्या धीरे-धीरे ही सही लेकिन बढ़ती चली जा रही है.

पढ़ें-Dengue In Bihar : बिहार में डेंगू मरीजों से पटे अस्पताल, सिवान में चपेट में आया पूरा गांव, डराने लगे आंकड़े

डेंगू से हुई अबतक एक मौत: सोमवार को डेंगू कंफर्मेशन जांच में 6 डेंगू के नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती चली जा रही है. जिसे देखकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. इसकी संख्या 131 तक पहुंच गई है. वहीं सरकारी आंकड़ों की अगर बात करें तो डेंगू से अब तक एक महिला की मौत भी हो चुकी है.

डेंगू जांच हुई तेज: आपको बता दें कि डेंगू जिले में धीरे-धीरे अपना पांव पसार रहा है. यही वजह है कि कुछ लोग जो सही भी हो रहे हैं फिर कई नए मरीज भी मिलते जा रहे है. बता दें कि 6 नए डेंगू मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा गई है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार हर वार्ड, मोहल्ले, एवं ग्रामीण इलाकों में फॉगिंग कराई जा रही है .

डेंगू से बचाव के लिए कैंप:सोमवार को डेंगू मरीज कंफर्मेशन जांच का आयोजन किया गया. जहां गोरिया कोठी प्रखंड भगवानपुर हाट प्रखंड में डेंगू कंफर्मेशन जांच की गई. जिसमें आधा दर्जन नए मरीज मिले हैं. वहीं जिला मलेरिया विभाग डेंगू से बचाव के लिए कैंप लगाकर लोगों को जागरुक भी कर रहा है ताकि इसे और बढ़ने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details