बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में गड्ढे की खुदाई के दौरान मिली 1200 साल पुरानी भगवान विष्णु की मूर्ति, देखने के लिए उमड़ी भीड़ - 1200 year old Sculpture of Lord Vishnu found in Siwan

सिवान में गड्ढे की खुदाई के दौरान 1200 साल पुरानी विष्णु की मूर्ति मिली (1200 year old Vishnu Sculpture found during pit excavation) है. गड्ढे से बाहर निकली यह मूर्ति 9वीं शताब्दी की होने की अनुमान लगाई जा रही है. स्थानीय ग्रामीण मूर्ति के प्राप्त होने के गांव में भव्य भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित कराने की बात कर रहे हैं.

1200 साल पुरानी भगवान विष्णु की मूर्ति
1200 साल पुरानी भगवान विष्णु की मूर्ति

By

Published : Jun 30, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Jun 30, 2022, 9:37 AM IST

सिवान: बिहार केसिवान में भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति मिली (1200 year old Sculpture of Lord Vishnu found in Siwan) है. खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की 9वीं शताब्दी की अति दुर्लभ मूर्ति मिली है. मूर्ति देखने के लिए आस-पास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने मूर्ति को आसन पर स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. साथ ही मूर्ति निकलने वाली जगह पर ही मंदिर बनाकर मूर्ति स्थापना की मांग कर रहे हैं. मामला जिले के आसांव प्रखंड के उत्तरवार टोला का है.

ये भी पढ़ें: गया: तालाब की खुदाई के दौरान तीन बेशकीमती मूर्ति बरामद

खुदाई के दौरान विष्णु की अति दुर्लभ मूर्ति मिली: बताया जाता है कि आसांव प्रखंड के उत्तरवार टोला में इनार बाबा के गड़ही की जमीन है. जहां हाल ही में तकरीबन 20 फीट अंदर जेसीबी मशीन से गड्ढे की खुदाई की गई थी. गड्ढे की खुदाई वाली मिट्टी को बांध बना दिया गया था. सोमवार की शाम गांव का कोई लड़का घूमते हुए खुदाई किए गए गड्ढे की तरफ गया था. इसी दौरान जोरदार बारिश होने लगी. युवक गड्ढे के पास एक पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए छिप गया. इसी दौरान उसकी नजर गड्ढे की खुदाई कर बाहर निकाली गई मिट्टी पर पड़ी.

मिट्टी में दबी थी 1200 साल पुरानी मूर्ति:युवक की मानें तो मिट्टी में कोई मूर्ति जैसी चीज दबी थी, जो चमचमा रही थी. उसके बाद वह भगवान विष्णु की अति दुर्लभ मूर्ति को अपने कंधे पर लेकर शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागा. युवक को गांव की तरफ दौड़कर आते हुए देखकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस बात की खबर लगते ही मूर्ति को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी.

दुर्लभ मूर्ति देखने के लिए उमड़ी भीड़:उत्तरवार टोला निवासी युवक ने मूर्ति को गांव में आसन देकर रख दिया. जिसके बाद गांव के लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी. गड्ढे से बाहर निकली यह मूर्ति 9वीं शताब्दी के होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मूर्ति तकरीबन 1200 साल पुरानी है. ग्रामीण भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित कराने की बात कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वह इस मूर्ति को प्रशासन के हवाले नहीं करेंगे, बल्कि इस मूर्ति को गांव में स्थापित कर प्रतिदिन उसकी पूजा-अर्चना करेंगे.

ये भी पढ़ें:बांकाः तालाब खुदाई के दौरान 1000 साल पुरानी मूर्ति बरामद

Last Updated : Jun 30, 2022, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details