बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली की हाई टेंशन लाइन से लगी आग, 12 बीघा फसल जलकर राख - SIWAN NEWS

गर्मी बढ़ते ही ग्रामीण इलाकों में आग लगने की घटनाओं में तेजी आने लगी है. इसी कड़ी में नया मामला दरौली प्रखंड के खैराटी उधो गांव से सामने आया है. जहां आग लगने की इस घटना से किसानों की 12 बीघा फसल जलकर राख हो गए.

SIWAN
बिजली की हाई टेंशन लाइन से लगी आग

By

Published : Apr 2, 2021, 7:20 PM IST

सीवान: जिले में बिजली के जर्जर तार से निकलने वाली चिंगारी से फसल में आगलगने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भी दरौली प्रखंड के खैराटी उधो गांव के चंवर में किसानों की 12 बीघा फसल बिजली के तार से निकली चिंगारी से जल गई. हालांकि, ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें... र में आग लगने से गिरा छप्पर, दबकर झुलसने से 3 बच्चों की मौत

बिजली की हाई टेंशन लाइन से लगी आग
जानकारी के अनुसार, खैराटी उधो गांव के चंवर में किसानों के 12 बीघा खेत में गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार थी. खेत के ऊपर से बिजली की हाई टेंशन लाइन जा रही है. शुक्रवार की दोपहर तेज हवा के चलते हाई टेंशन की लाइन के तार से चिंगारी निकली. चिंगारी गिरने से गेंहू की फसल में आग लग गई. आग बुझाने तक खेत में खड़ी 90 फीसदी फसल जल गई. लोगों द्वारा घंटों कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया. पीड़ित किसानों ने आग लगने की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी.

ये भी पढ़ें... घूर की चिंगारी से लगी आग, 13 घर स्वाहा, कई मवेशी भी जले

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
पीड़ित किसान नित्यानंद शर्मा, श्याम बिहारी साहनी, हीरालाल साहनी, लाल पति देवी, उमेश राजभर, बनारसी राजभर समेत 20 अन्य किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलवाने का प्रशासनिक पदाधिकारियों से मांग की है. आग लगने की सूचना पर बीडीओ लालबाबू पासवान, सीओ आनंद कुमार गुप्ता, मुखिया श्यामा प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति और बचाव कार्य का जायजा लिया.

'लगभग 12 बीघा में लगे गेहूं की फसल आग से बर्बाद होने का अनुमान है. आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है. नुकसान का सर्वेक्षण कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा'.- लालबाबू पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details