सिवान: महराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में बने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को इस अस्पताल में इलाजरत मुखिया समेत ग्यारह लोगों की मौत हो गई. जिससे संक्रमित मरिजों के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है.
24 घंटे में हुई 11 संक्रमितों की जांच
डेडिकेटेड कोविडअस्पताल के चिकित्सकडॉ. वेद प्रकाश नारायण सिंह, डॉ. सुमित कुमार ने बताया कि बुधवार को 24 घंटे के अंतराल में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इनमें लगभग सभी मरीज अधेड़ उम्र के थे जिनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था. हालांकि मृतकों के स्वास्थ्य सम्बन्धी पल-पल की जानकारी उनके परिजनों दी जा रही थी.
इसे भी पढ़े: पटना में छापेमारी के दौरान 60 सिलेंडर बरामद, एक गिरफ्तार
इन लोगों की हुई मौत
मृतकों में पचरुखी के पिपरा पंचायत के मुखिया माधव सिंह, दरौंदा थाने के पिनर्थु गांव के मिलन मांझी, सीवान के धनपत राय और श्रीपति देवी, दीनदयालपुर गांव की नयन कुमारी देवी, रघुनाथपुर के जगदीश प्रसाद और बसावन राम, हसनपुरा सरैया गांव के इकराम खान, सुरबाला की अम्बिया खातून शामिल हैं. जबकि भगवानपुर के चौरासी गांव की इंदू देवी और गोरेयाकोठी के सरेया गांव के सुरेन्द्र प्रसाद की अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हो गई.