बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में कपड़ा व्यवसायी से मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाने में मामला दर्ज - Extortion in Siwan

सिवान में एक कपड़ा व्यवसायी से अपराधियों ने 10 लाख रंगदारी की मांग (Extortion Asked for Cloth Merchant in Siwan) की है. बदमाशों ने फोन कर रंगदारी मांगी है. व्यापारी रंगदारी की मांग को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिवान में व्यवसायी से मांगी 10 लाख रंगदारी
सिवान में व्यवसायी से मांगी 10 लाख रंगदारी

By

Published : Oct 19, 2022, 10:04 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान में अपराध बढ़ता ही जा रहा है. बेखौफ अपराधी सिवान में रंगदारीमांगने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. अब फिर एक कपड़ा व्यवसायी को फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग (10 lakh Extortion Demand to Businessman in Siwan) की है. इस बाबत व्यवसायी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. रंगदारी के लिए फोन आने के बाद व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंःसिवान में रंगदारी की मांग को लेकर टाइल्स शोरूम पर अंधाधुंध फायरिंग

रंगदारी मांगने से डरे हुए हैं व्यवसायीः फोन कर 10 लाख की रंगदारी की मांग के बाद व्यवसायी डरा हुआ है. क्योंकि दो दिन पूर्व ही टाइल्स दुकान और पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी से रंगदारी नही देंने पर फायरिंग भी हो चुकी है. अभी वह मामला शांत भी नहीं हुआ है, तबतक नया मामला फिर से सामने आ गया है. रंगदारी मांगने वाले ने अपना नाम सद्दाम बताया है. इस ने दस लाख रुपए रंगदारी मांगी है. घटना के संबंध में व्यवसायी मोहन गुप्ता ने बड़हरिया थाने में सूचना दी है.

दो बार फोनकर मांगी रंगदारीःपीड़ित व्यवसायी मननपुरा के मोहन प्रसाद गुप्ता की कपड़े की दुकान है. सोमवार की शाम उनके मोबाइल फोन पर फोन कर के 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई. उनकी दुकान थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है. उन्होंने कहा है कि उनके मोबाइल नंबर 9934424291 पर फोन आया. लेकिन, आवाज साफ नहीं आ रही थी. फिर दूसरे नंबर पर 75238 8848 87 पर फोन कर कहा गया कि सावना का सद्दाम बोल रहा हूं. रंगदारी के रूप में दस लाख चाहिए. थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो दिन पूर्व रंगदारी के लेकर चली थी गोलियांः गौरतलब हो कि की बड़हरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. शायद यही वजह है कि लगतार एक हफ्ते के अंदर रंगदारी की दूसरी घटना सामने आई है. बताते चलें की ठीक दो दिन पहले चेयरमैन प्रत्याशी से 15 मिनट पहले फोनकर रंगदारी मांगी गई. फिर इनकार करने पर 15 मिनट बाद 10 -12 राउण्ड गोलीबारी कर दहशत फैला दी गयी. किसी तरह चेयरमैन प्रत्याशी ने भाग कर अपनी जान बचायी थी. फिलहाल बड़हरिया के कपड़ा व्यवसायी ने पुलिस में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. अब देखना यह कि कबतक रंगदारी मांगने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आते हैं.

"फोन कर के 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस रंगदारी मामले की जांच कर रही है. साथ ही बदमाशों का भी पता लगा रही है"- प्रवीण प्रभाकर, थानाध्यक्ष, बड़हरिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details