सीवानः एक तरफ जहां चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैंवहीं, दूसरी तरफ सीवान में लगातार अपराध अपने पांव पसार रहा है.इसी तरह केएक अनजान अपराध केशिकारएक युवक का परिवार इन दिनों अपने बच्चे की बाटजोह रहा है. मामला सीवान नगर के रामदेव नगर का है.
शहर के एक निजी स्कूल के संचालक का एकलौता पुत्र पिछले10 दिनों से लापता है. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.सीवान के रामदेव नगर स्थित बिहार पब्लिक स्कूल के संचालक विनोद श्रीवास्तव का पुत्र अंकित विगत 16 मार्च से लापता है. परिवार वालों की माने तो अंकित अपने स्कूल में ही फिजिक्स का शिक्षक है. जिसे सीबीएसई की बोर्ड की कॉपी जांच करने के लिए गया जाना था
10 दिनों से गायब है सिवान के स्कूल संचालक का पुत्र, पुलिस पर लापरवाही का आरोप - ankit kumar
शहर के एक निजी स्कूल के संचालक का एकलौता पुत्र पिछले 10 दिनों से लापता है. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.
अंकित का कहीं पता नहीं चला
16 मार्च को अंकित सुबह बस के द्वारा पटना गया और पटना से गंगा दामोदर ट्रेन से गया के लिए निकला. पटना से जाने के क्रम में अंकित का मोबाइल बंद हो जाता है.उसके बाद अभी तक उसका पता नहीं चला है कि अंकित कहांहै.गुमशुदगी के बाद अंकित के पिताजी लगातार पटना गया और सभी स्टेशनों के जीआरपी पुलिस से संपर्क में है. लेकिन अभी तक कोई खबर नहीं लगी है.
पुलिस ने दिखाईलापरवाही
अंकित के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, सीवान पुलिस 10 दिन के बाद अंकित घर खोजबीन करने पहुंची है और मीडिया से कुछ भी कहने से बच रही है.