सिवान: बिहार के सिवान में लूट की घटना घटना हुई है. 5 की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक कर बंदूक की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. फाइनेंसकर्मी से अपराधियों ने 1लाख 20 हजार लिये. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का (Saidpur village of Badharia police station area) है. सीवान से पैसा वसूल कर गोपालगंज जा रहे थे. फाइनेंस कर्मी का नाम पंकज कुमार और जितेंद्र कुमार है. दोनों पश्चिम चंपारण के रहे वाले हैं.
ये भी पढ़ें : सिवान में ATM से कैश लूटने की कोशिश, पुलिस को देखकर भागे अपराधी
अपराधियों ने ओवरटेक कर की लूटपाट :घटना के संबंध में बताया जाता है कि 5 की संख्या में अपराधियों ने सदरपुर नहर पुल के पास ओवरटेक कर बंदूक की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस के कर्मी से हथियार के बल पर लूट की घटना हुई है. अपराधियों ने पिस्टल सटाकर फाइनेंस के कर्मी से एक लाख 20 हजार रुपए की लूट ली. घटना की जानकारी थाने को दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
वसूली कर गोपालगंज लौट रहे थे :माइक्रोफाइनेंस के कर्मी जितेंद्र कुमार साह ने बताया कि सिवान से रुपयों का वसूली कर वह अपने बाइक पर सवार होकर गोपालगंज लौट रहे थे. जैसे ही वह बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर नहर पुल के पास पहुंचे तभी दो बाइक पर सवार थे. अपराधियों ने ओवरटेक किया और हथियार का भय दिखाकर आसानी पैसा से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : जहानाबाद में फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर 2.50 लाख की लूट