सीतामढ़ी: शहर के एक निजी क्लीनिक में आयोजित किये गये रक्तदान शिविर में जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. कोरोना महामारी के दौरान हो रही खून की कमी के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये पहल की.
मोहम्मद शम्स शहनवाज ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल के निर्देश पर सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस द्वारा कोरोना महामारी के दौर में इलाजरत मरीजों की सुविधा के लिये रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
कई लोगों ने किया रक्तदान
स्थानीय मेहसौल चौक स्थित जेके सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर में मो. शम्स के अलावा तुफैल अहमद, डॉ. तौहीद अनवर, वीरेंद्र कुशवाहा, नीरज कुमार सिंह और कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.
रक्तादान करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कई मरीजों को हो रही थी खून की कमी
इस दौरान मो.शम्स शहनवाज ने कहा कि देशवासियों की रक्षा और गरीबों की सेवा के लिये युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमेशा रक्तदान किया है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम जिला प्रशासन के साथ मजबूती से खड़े हैं और हर तरह के सहयोग को तैयार हैं. दरअसल, इस महामारी के दौरान थैलसीमिया, एड्स आदि के मरीजों को खून की दिक्कत हो रही थी, लिहाजा जिला युवा कांग्रेस ने स्वेच्छा से रक्तदान का निर्णय लिया.