सीतामढ़ीःकलियुगी मां की काली करतूत ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. दरअसल, शहर के सी-परिसर के बाहर बीती देर रात नवजात को फेंक दिया गया. जहां रात के अंधेरे में गुजरने वाले किसी वाहन के नीचे आने की वजह से मासूम की मौत हो गई. हालांकि इस पर दो युवकों की नजर पड़ी.
कलियुगी मां ने नवजात को सड़क किनारे फेंका, शव लेकर दर-दर भटकते रहे दो युवक - सिविल सर्जन रविन्द्र कुमार
सिविल सर्जन रविन्द्र कुमार के मुताबिक नवजात सदर अस्पताल का नहीं है. इसकी जानकारी अस्पताल के अधिकारियों से ली गई है. मामला जांच का विषय होने के कारण युवकों को पुलिस अधीक्षक के पास भेज दिया गया.
दोनों युवकों ने इस घटना की सूचना सदर अस्पताल के अधिकारियों को दी. लेकिन अस्पताल कर्मियों ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया. हालांकि इसकी सूचना शहर स्थित नगर थाना को दी. घंटों बाद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद युवकों ने मासूम का अंतिम संस्कार करने के साथ-साथ इसकी सूचना जिलाधिकारी को देने उनके आवास पहुंचे. वहां भी घंटों खड़ा रहने के बाद किसी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी.
सिविल सर्जन ने युवकों को एसपी के पास भेजा
इस घटना से आहत युवकों ने इसकी शिकायत सीतामढ़ी के सिविल सर्जन से की. जहां सिविल सर्जन ने इस संदर्भ में विशेष जानकारी हॉस्पिटल के वरीय पदाधिकारी से मांगी. सिविल सर्जन रविन्द्र कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल के अधिकारियों से अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या की जानकारी मांगी. प्राप्त सूचना के मुताबिक नवजात अस्पताल का नहीं है. सर्जन ने बताया कि नवजात किसी प्राइवेट अस्पताल का हो सकता है. इसके बाद उन्होंने दोनों युवकों को एसपी के पास शिकायत करने के लिए भेज दिया.