बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बच्चे की हत्या की कोशिश, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार - सीतामढ़ी में बच्चे की हत्या

सीतामढ़ी में एक युवक ने बच्चे की हत्या करने की कोशिश की. बच्चे को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं आरोपी युवक मौके पर से फरार हो गया.

sitamarhi
बच्चे की हत्या करने की कोशिश

By

Published : Aug 17, 2020, 7:51 PM IST

सीतामढ़ी:जिले के परसौनी थाना क्षेत्र में एक सनसनी मामला प्रकाश में आया है. जहां एक 6 साल के मासूम बच्चे को बेरहमी से जान से मारने का प्रयास किया गया. एक सनकी युवक ने बच्चे का गला दबा कर उसे मारने का प्रयास किया. खेत से बेहोशी की हालत में मिले बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जान से मारने का प्रयास
परिजनों ने बताया कि घटना परसौनी थाना क्षेत्र के हरपुर सारी की है. जहां रविवार की देर रात बच्चे को पड़ोस के एक युवक ने लिट्टी खिलाने के बहाने बुलाया. इसके बाद उसे पास के खेत में ले गया और उसके नाक और गला को दबा कर उसे मारने का प्रयास किया.

युवक मौके से फरार
जब बच्चे ने शोर मचाना शुरू किया तो, ग्रामीण खेत की तरफ दौड़े. ग्रामीणों की आवाज सुन कर सनकी युवक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने खेत में बेसुध पड़े बच्चे को उठाया. बच्चे की हालत खराब हो चुकी थी. लोगों ने बच्चे की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को दी.

निजी क्लीनिक में भर्ती
बच्चे की गम्भीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने देर रात उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद उसे डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
निजी क्लीनिक में इलाजरत 6 साल के बच्चे हिमांशु ने बताया कि उसके नाक पर हाथ रख कर उसे मारने का प्रयास किया गया. बच्चे के पिता संजय कुमार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

इस घटना के बाबत परिजनों ने स्थानीय थाने को मामले की सूचना दी है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस कांड के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह घटना किन कारणों से हुई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details