बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में युवक की चाकू से गोद-गोदकर हत्या, दशहत में लोग - youth Stabbed to Death

सीतामढ़ी में हत्या (Murder In Sitamarhi) का एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी. हत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में हत्या
सीतामढ़ी में हत्या

By

Published : Jun 17, 2022, 3:28 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अपराध (Sitamarhi Crime News) के मामले बढ़ गए हैं. बदमाश सरेआम हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मधौल सहनी गांव का है. जहां अज्ञात बदमाशों ने युवक की चाकू से गोद गोदकर हत्या (youth Stabbed to Death) कर दी. घटना से पूरे इलाके में दशहत का माहौल है.

यह भी पढ़ें:नालंदा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बाइक और एक लाख रुपए के लिए पत्नी को मार डाला

चौर में मिला युवक का शव:मृतक की पहचान मधौल सहनी गांव निवासी पंकज कुमार झा (41) पिता स्वर्गीय अवध किशोर झा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह सुबह अपने घर से निकला था. दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली की उसकी हत्या कर दी गई है और उसका शव गांव के चौर में पड़ा है. जिसके बाद रोते-बिलखते परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें: 'मम्मी ने खाना में दूध-रोटी दी.. तो पापा ने पीट-पीटकर मार डाला..'

मृतक का मोबाइल बरामद:रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल मिला था, जिसे जब्त कर लिया गया है. मृतक के शरीर पर चाकू के वार के कई निशान मिले हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इधर, इलाके में घटना की सूचना फैलते ही लोग दहशत में आ गए. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details