सीतामढ़ी:नगर थाना क्षेत्र के सीओ गली में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है. युवक की पहचान मोहसौल निवासी मो.लाडला खान (28) के रुप में हुई है. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.
सीतामढ़ी: जमीन विवाद में घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - सीतामढ़ी में युवक को मारी गोली
सीतामढ़ी के सीओ गली में देर रात बदमाशों ने युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमीन विवाद में मारी गोली
सूचना मिलते ही एसपी अनिल कुमार, डीएसपी सदर रमाकांत उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी विकाश कुमार राय अस्पताल पहुंचे. पूछताछ में घायल युवक ने एसपी अनिल कुमार को बताया की बृजेश ठाकुर ने जमीन विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ बुलाकर उसे गोली मार दिया.
जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी
इस पूरे मामले में एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. किसी भी सूरत में जिले की शांति व्यवस्था को अपराधियों द्वारा भंग नहीं करने दिया जाएगा. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.