सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले (Crime In Sitamarhi) में अपराधियों का तांडव देखने को मिला. एक युवक अपने घर से बाहर रात के समयखाना खाकर टहल रहा था. युवक को अपराधियों ने गर्दन में गोली मार (Shoot By Criminals In Sitamarhi) दी. गोली लगने के बाद मौके पर युवक गिर गया. स्थानीय लोगों व परिजनों ने इलाज के लिए युवक को निजी क्लीनिक में भर्ती किया. मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ मामले की छानबीन में जुट गये.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में स्कूल जाते समय शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली
सुप्पी थाना क्षेत्र की घटना-बुधवार को अपराधियों ने सुप्पी थाना क्षेत्र (Police Station Suppi In Sitamarhi) के ढ़ेग गांव में एक युवक को गोली मार (Shoot In Suppi Police Station) दी. युवक की मौके पर ही की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की बात कही है. बताया जाता है कि युवक पूर्व मंत्री का निजी सचिव था. हालांकि इस मामले की अभी पुष्टि नहीं हुई है. घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा है.
घर में अपराधियों ने मारी गोली: जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह राहुल कुमार सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेग गांव में अपने आवास पर थे. इसी बीच अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. जिससे घटनास्पथल पर ही युवक की मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते अपराधी फरार हो गए. वहीं, राहुल कुमार को गोली मारे जाने की पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग पहुंच गये. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. बताया जाता है कि युवक आपराधिक प्रवृत्ति का था. साल 2020 में कोट बाजार में साइकिल स्टोर के मालिक प्रभास हिसारिया से लूट और हत्या में वह कुछ माह पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आया था.
युवक के गर्दन में फंसी गोली : वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने बीती देर रात घर के बाहर घूम रहे एक 18 वर्षीय युवक को गोली मार दी. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. उसके गर्दन से गोली को चिकित्सकों के द्वारा निकाला गया. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि रीगा थाना क्षेत्र (Police Station Riga In Sitamarhi) के भवदेपुर गोट गांव निवासी विकास कुमार अपने घर के बाहर करीब 10:00 बजे रात को टहल रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने विकास के गर्दन में गोली मारी. गोली लगते ही विकास गिर गया, गोली की आवाज सुनकर बहुत सारे लोग जुट गए. परिजनों एवं स्थानीय लोगों की मदद से विकास को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में नकाबपोश बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, लाखों की लूट को दिया अंजाम
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस-घटना की जानकारी मिलते ही रीगा थाना पुलिस और एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय (SDPO Ramakant upadhayay)दोनों घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद परिजनों से पूछताछ में जुट गए. वही मामलें में पूछे जाने पर एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि विकास के बयान के बाद मामला स्पष्ट होगा कि किसने उसे गोली मारी है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP