बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi News: 21 वर्षीय युवक ने खुद से सिर में मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - युवक ने सिर में मारी गोली

सीतामढ़ी में एक युवक ने खुद की जान लेने की कोशिश की और सिर में गोली मार ली. घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

फायरिंग की प्रतीकात्मक तस्वीर
फायरिंग की प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 24, 2023, 4:46 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक ने खुद को गोली मार कर अपनी जान लेने की कोशिश की (Youth shot himself in head in Sitamarhi) है. गोली लगने के बाद वह अचेत होकर गिर गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसकी स्थित नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पूरा मामला जिले के परसौनी थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें- OMG! पहले हाय हेलो किया, हाथ मिलाकर Happy New Year बोला, फिर युवक के सिर में मारी गोली...

युवक ने सिर में मारी गोली: बताया जाता है कि परसौना थाना क्षेत्र के धांगर मदनपुर वार्ड नंबर 2 के रहने वाले साहिल कुमार (21 वर्ष) अपने सिर में गोली मार लिया है. घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी के निजी क्लीनिक में डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. वहीं चिकित्सक ने बताया कि मरीज को माथे में गोली लगी है. गोली आर पार हो गई है. मरीज की स्थिति नाजुक है.

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई:फिलहाल घटना के संबंध में युवक के परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है.सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गोली लगने की घटना सामने आई है. फिलहाल परिजन पुलिस को कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

"गोली लगने की घटना सामने आई है. फिलहाल परिजन पुलिस को कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी."- मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीतामढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details