बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी के बैरगनिया में दिनदहाड़े फायरिंग, अपराधियों ने होटल में घुसकर मारी गोली - सीतामढ़ी में दिनदहाड़े फायरिंग

बैरगनिया थाना क्षेत्र के बैरगनिया बाजार में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को होटल में घुसकर गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामल के छानबीन में जुट गई है.

Youth shot dead in Sitamarhi
Youth shot dead in Sitamarhi

By

Published : Mar 6, 2021, 10:11 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में लगातार अपराधियों का तांडव मचा है. अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला शनिवार की देर शाम बैरगनिया थाना क्षेत्र के बैरगनिया बाजार की है. जहां अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े होटल में घुसकर गोलीमार दी. युवक की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के पंचटकी गांव निवासी राकेश झा के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें -पटना में बीजेपी नेता की चाकू गोदकर हत्या

इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में बैरगनिया पीएचसी में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने हतर इलाज के लिए उसे सीतामढ़ी रेफर कर दिया. जहां निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें -कुंडा गांव हत्याकांड के एक नामजद को पुलिस ने दबोचा, 3 की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

अपराधियों पर होगी कार्रवाई
मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि मतृक राकेश भी पूर्व से कई मामले दर्ज है. मामले में अपराधियों पर कार्रवाई की जाएंगी. मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details