सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में आए दिन एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही है. इससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. अपराधियों के द्वारा लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के मौदहपुल का है. यहां मंगलवार को घात लगाए अपराधियों ने बाइक पर सवार युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के इटहरबा गांव निवासी सुखन राउत के पुत्र राजन राउत के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:सीतामढ़ीः अपराधियों ने बाइक छीन कर युवक को मारी गोली
रेलवे स्टेशन पर टिकट कटवाने जा रहा था युवक: परिजनों के मुताबिक युवक ढेंग स्टेशन टिकट कटवाने के लिए जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में यह घटना घटी. रास्ते में पहले से मौजूद बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए शहर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज जारी है.
पीठ में लगी थी गोली, अब जख्मी खतरे से बाहर: गोलीबारी की घटना को लेकर जब थानाध्यक्ष से पूछताछ की गई तो थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले को संदिग्ध बताया दिया है. पुलिस जख्मी का फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेगी. वैसे इस घटना के बाद थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. वहां डाॅक्टर ने बताया कि जख्मी को पीठ में एक गोली लगी थी. अभी मरीज की स्थिति खतरे से बाहर है. उसकी गोली बाहर निकाल दी गई है.
"एक युवक को गोली मारी गई है. उसका इलाज चल रहा है. वैसे मामला कुछ संदिग्ध प्रतीत होता है"- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष