सीतामढ़ी: जिले में मंगलवार की रात पुलिस ने गश्ती के दौरान एक किशोर का शव बरामद किया है. मामला डुमरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक हत्या मंगलवार रात को की गई है. युवक का शव नगर स्टेडियम के मैदान से मिला है.
सीतामढ़ी: पत्थर से कूचकर छात्र की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - bihar
सूचना पाकर एसपी अनिल कुमार और एसडीपीओ सदर डॉ. कुमार विरेंद्र भी घटना स्थल पर पहुंचे. किशोर की पहचान बेला थाना निवासी हर्ष के रुप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर एसपी अनिल कुमार और एसडीपीओ सदर डॉ. कुमार विरेंद्र भी घटना स्थल पर पहुंचे. किशोर की पहचान बेला थाना निवासी हर्ष के रुप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
दोस्त के साथ घर से बाहर गया था युवक
किशोर के परिजनों का कहना है कि वह शाम को स्कूल से घर आया और अपने दोस्त के साथ बाहर चला गया. उसने एक घंटे में घर आने की बात कही लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं आया. मृतक की बहन पिंकी ने कहा कि जिस लड़के के साथ वह घर से बाहर गया था. उससे एक बार उसका झगड़ा हुआ था.