सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में दशहरा का मेला देखने निकले युवक की अपराधियों (Youth Killed By Stabbing In Sitamarhi) ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस दौरान उसके दोस्त को भी चाकू से मारकर जख्मी कर दिया. घटना सीतामढ़ी (Crime In Sitamarhi) शहर के जीके उत्सव पैलेस की पास की है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान शहर के चाई मिर्चाईपट्टी निवासी अजय विश्वकर्मा के पुत्र रोहन शर्मा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंःमोतिहारी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, शव को पहचानना भी हुआ मुश्किल
हत्या के कारणों का पता नहींः मृतक के पिता अजय शर्मा के मुताबिक युवक कल रात 9 बजे के आसपास अपने एक दोस्त के साथ दशहरा का मेला देखने निकला था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. मृतक के पिता अजय शर्मा ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि सीतामढ़ी शहर के ही राहुल कुमार, पंकज कुमार, गोलू कुमार, रोशन कुमार, कन्हैया कुमार, ने उनके बेटे की हत्या कर दी है.