पटना:राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में एक युवक अचानक गंगा नदी में छलांग लगा दी(Youth Jumped in Ganga). इस दौरान छठ पूजा में गंगा घाट पर तैनात एनडीआरएफ (NDRF) के जवानों ने तत्काल नदी में उतरे और युवक को पानी से बाहर निकालकर उसकी जान बचायी. इलाज के लिए उसे नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें- रोहतास: औरंगाबाद के युवक ने सोन बराज में छलांग लगाकर की खुदकुशी
जानकारी के मुताबिक, पटना के महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu Patna) पाया नम्बर 44 के पास मंगलवार को अचानक एक युवक गंगा में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. वहीं, छठ पूजा में गंगा घाट पर तैनात एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर उस युवक को बाहर निकाला और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि वह युवक कौन है और आत्महत्या की कोशिश क्यों की, इसकी जांच स्थानीय पुलिस कर रही है.
वहीं, सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखंड में छठ घाट बनाने गये युवक की लालबकेया नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया. छठ घाट बनाने गए अन्य लोग नदी में कूदकर खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद उसे बाहर निकाला गया और आनन-फानन में इलाज के लिए आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान बैरगनिया नगर पंचायत वार्ड नंबर-5 निवासी जितेंद्र चौधरी के पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक छठ पर्व को लेकर नदी के ऑफिसर घाट पर घाट बना रहा था. घाट बनाने के बाद जब वह नदी में नहाने गया. इसी दौरान डूब गया. युवक मौत की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- बक्सर में 15 दिनों में चार लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब या बीमारी.. सस्पेंस बरकरार