सीतामढ़ी(डुमरा): जिले में घास काटने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एसडीआरएफ की टीम लगातार शव को खोजने में लगी हुई है.
बताया जाता है कि शनिवार की देर रात से हो रही बारिश के कारण बागमती अधवारा समूह और लक्ष्मणा नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हो गई. इस दौरान रविवार को डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव शिवनाथ दास के पुत्र भीला दास गांव के पास बहने वाली लक्ष्मणा नदी के पास घास काटने गए. इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा.
ग्रामीणों ने की बचाने की कोशिश
युवक को डूबता देख आसपास के ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाकर उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली. पानी के तेज बहाव के कारण ग्रामीण युवक देखते ही देखते गहरे पानी में चला गया. ग्रामीणों से सूचना के बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजा. शव की लगातार खोजबीन जारी है.
मौके पर पहुंचे राजद विधायक
घटना की जानकारी मिलते ही राजद के नगर विधायक सुनील कुमार कुशवाहा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि लक्ष्मणा नदी अभी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.