सीतामढ़ी:जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में पोखर में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई. मृत युवक की पहचान मदनपुर गांव निवासी योगेन्द्र राम के पुत्र रवि कुमार (15 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है.
सीतामढ़ी: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से एक युवक की मौत - puddle
गांव के सरेह स्थित एक पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
स्नान के दौरान डूबने से मौत
वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सरेह स्थित एक पोखर में रवि स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान वो डूबने लगा. वहां मौजूद कुछ लोगों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकठ्ठा किया. आनन-फानन में लोगों ने कूद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मौके पर पहुंचे JDU जिला अध्यक्ष
इसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. वहीं, इसकी सूचना पाकर जेडीयू के जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान, स्थानीय मुखिया लालबाबु पासवान ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उसे हर संभव सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वाशन दिया.