बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime: रात में खाना खाकर टहलने निकला था युवक, सुबह तालाब में फेंकी मिली लाश - सीतामढ़ी में तालाब में युवक का शव बरामद

बिहार के सीतामढ़ी में तालाब में युवक का शव बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक युवक अपने घर से गुरुवार की रात में खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला. फिर वह लौटकर घर नहीं आ सका. आज शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों को तालाब में लाश दिखी. तब उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पढे़ं पूरी खबर...

सीतामढ़ी में तालाब में डूबने से युवक की मौत
सीतामढ़ी में तालाब में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Apr 14, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 10:18 AM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में युवक की लाश(Youth Dead Body In Sitamarhi) मिली है. रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर निवासी युवक की लाश तालाब में मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है किगुरुवार की देर रात तालाब में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. परिजनों और ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह में लाश मिली. तब पुलिस प्रशासन ने तालाब से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई. यह घटना प्रेम नगर गांव का है.

ये भी पढे़ं-बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत

रात में घर से टहलने निकला था युवक: युवक के परिजनों का कहना है कि गुरुवार की देर रात खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए बाहर निकला था. उसी समय के बाद घर वापस नहीं लौटा. तालाब में लाश दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय रुनीसैदपुर थाना पुलिस को मोबाइल के जरिए दी. युवक की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर गांव निवासी राजा कुमार (पिता लक्ष्मी महतो) के रूप में हुई.

हत्या या आत्महत्या की आशंका: रुनीसैदपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तालाब से शव को निकालकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस इस गुत्थी को भी सुलझाने की प्रयास कर रही है कि इस युवक की हत्या कर लाश तालाब में फेंक दी गई या फिर उसने खुद आत्महत्या की है. रुनीसैदपुर थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर विजय यादव ने बताया कि अभी मामले की जांच पड़ताल चल रही है.

Last Updated : Apr 14, 2023, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details