सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में मंगलवार की शाम सीतामढ़ी रक्सौल रेलखंड (Sitamarhi Raxaul Railway Division) पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो (Youth Dies After being Hit by Train in Sitamarhi) गई. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आस-पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गएं और इसकी जानकारी रीगा थाने को दी. मृतक की पहचान बखरी गांव वार्ड 12 निवासी फेकन राय के 24 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार यादव के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में युवक की मौत, पोठही स्टेशन पर हुआ हादसा
ट्रेन में कटने से एक युवक की मौत: दरअसलरीगा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार गणेशपुर बभंगामा पंचायत के बखरी गांव के खलासीया गाछी पावर हाउस (Khalasia Gachi Power House Sitamarhi) के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव छत विछत स्थिति में मिला.