सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई (Youth Died In Road Accident In Sitamarhi). घटना जिले केरीगा थाना क्षेत्र की है. जहां सिंघोरवा चौक के समीप गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीगा में भर्ती करवाया.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत:बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया, उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां सदर अस्पताल जाने के क्रम में युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सीतामढ़ी की तरफ से अपने घर देवापुर जा रहा था. इसी दौरान सिंघोरवा चौक के समीप बाइक का संतुलन खोकर पेड़ में ठोकर मार दिया, जिससे वो बुरी तरीके से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत: सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृत युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के देवापुर गांव के वार्ड 12 निवासी जुमराती आलम के 25 वर्षीय पुत्र नौशाद आलम के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सादर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी मोबाइल के जरिए परिजनों को दी गई है.