बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में नए साल का जश्न मनाने घर से निकाले युवक की सड़क हादसे में मौत - etv bharat news

सीतामढ़ी में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (Youth Died In Road Accident In Sitamarhi) हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सड़क दुर्घटना मे मौत से आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

बाइक सवार युवक की मौत
बाइक सवार युवक की मौत

By

Published : Jan 1, 2023, 5:14 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Sitamarhi) जारी है. नए साल के जश्न (New Year Celebration) में जहां जिलेवासी जश्न मना रहे थे. वहीं, रविवार यानी 1 जनवरी को मेहसौल ओपी क्षेत्र के बरियारपुर के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने बवाल काट दिया. गुस्साए लोगों ने ट्रक पर पथराव भी किया जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक तो फरार हो गया लेकिन स्थानीय लोगों ने खलासी को पकड़ लिया. पूरी घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक के खलासी को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढे़ं-जमुई में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत

सड़क हादसे में युवक की मौत :मिली जानकारी के अनुसार,नए साल का जश्न मनाने घर से बाहर युवक निकला था. तभी हादसे का शिकार हो गया. रोड दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मेहसौल ओपी क्षेत्र के सुंदर नगर में रहने वाले विमलेंदु झा के पुत्र निशांत कुमार के रूप में की गई. निशांत स्नातक का छात्र था. बताया जा रहा है कि नए साल के पहले दिन न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने बाइक से घर से बाहर घूमने निकला था. तभी रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत :दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया. हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल (Sitamarhi Sadar Hospital) भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details