बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में अनियंत्रित बस ने दो लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत - ईटीवी भारत न्यूज

सीतामढ़ी में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Sitamarhi ) में एक महिला की मौत गई. एक अनियंत्रित बस ने दो लोगों को रौंद दिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.

सीतामढ़ी में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
सीतामढ़ी में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

By

Published : Nov 30, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Nov 30, 2022, 11:56 AM IST

सीतामढ़ीः बिहार केसीतामढ़ी में सड़क दुर्घटना में एक महिला ने अपनी जान गंवा (woman died in road accident in Sitamarhi) दी. एक अनियंत्रित बस ने एक महिला समेत दो लोगों को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. यह घटना सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 227 पर रामपुर गांव के पास पंथपाकर मोड़ की है.

ये भी पढ़ेः Sitamarhi News: तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी में जा घुसा, 3 की मौत, 8 घायल

जख्मी को सदर अस्पताल में भर्तीः स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतक की पहचान खैरी गांव निवासी अच्छेलाल सिंह की पत्नी बिंदु देवी के रूप में की गई है. वहीं घायल की पहचान उसी गांव के प्रेम लाल सिंह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिहार की ओर से सीतामढ़ी जा रही तेज रफ्तार की बस ने अनियंत्रित होकर पंथपाकर मोड़ के पास एक थैला में ठोकर मार दी. इसमें महिला समेत दो लोग गंभीर जख्मी हो गए. वहीं घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई.

पुलिस ने शव को लिया कब्जे मेंः घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. वही बस को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिवार में गम का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Nov 30, 2022, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details