बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुमका में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था युवक - youth died in a road accident in dumka

दुमका जामताड़ा मुख्य मार्ग चिगलपहाड़ी के पास ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. लाश को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज गया है. ट्रक और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया है. आगे की कारवाई जारी है.

dumka
dumka

By

Published : Mar 19, 2021, 10:01 AM IST

दुमका/सीतामढ़ी:जिले से जामताड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग पर चिगल पहाड़ी के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुन्ना राय के रूप में हुई है. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. वो बिहार के सीतमढ़ी जिले के रुनीसैखपुर का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ीः अपराधियों ने युवक की लाइसेंसी पिस्टल छीनकर मारी गोली, घायल

मुन्ना अपने गांव और आसपास के कुछ मित्रों के साथ जामा थाना अंतर्गत अमला चातर में एक किराये के मकान में रहकर फेरी का काम करता था. ट्रक की चपेट में आ जाने के कारण चिगल पहाड़ी के पास घटनास्थल पर ही मुन्ना राय की मौत हो गई. वहीं थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजवाया गया है. ट्रक और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details