बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में युवक का शव बरामद, आंख व शरीर पर चाकू के निशान

Sitamarhi Crime News बिहार के सीतामढ़ी में युवक का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में युवक का शव बरामद
सीतामढ़ी में युवक का शव बरामद

By

Published : Dec 2, 2022, 3:59 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक का शव बरामद (Murder In Sitamarhi) किया गया है. घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव की है. जहां गांव की महिलाओं ने सरेह में शव को देखा. सूचना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ में युवक की पहचान सद्दाम हुसैन (22) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में युवक का शव बरामद, हत्या करके बागमती नदी के पुल के नीचे फेंका

गांव की महिलाओं ने देखा शवः घटना की जानकारी मिलते ही बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमिता सिंह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव के सरेह में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि गुरुवार को जब गांव की कुछ महिलाएं सरेह में गई तो लावारिस अवस्था में शव को देखकर हल्ला की. शव की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घर से निकलने पर नहीं लौटाः परिजनों ने बताया कि युवक बुधवार को घर से निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटा. सुबह में शव सरेह में मिलने के बाद सनसनी फैल गई. देखने से प्रतीत होता है कि युवक के आंख में और शरीर में चाकू मारा गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घर वालों का कहना है कि युवक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

"22 वर्षीय युवक का शव सरेह में मिला है. आंख और शरीर पर चाकू मारने के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है. जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."-अमिता सिंह, थानाध्यक्ष बाजपट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details