सीतामढ़ीःजिले के लक्ष्मीपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
दिल्ली से लौटे युवक की मौत
कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण देश के दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते सोमवार को दिल्ली से आए एक युवक को जिला प्रशासन ने सोनबरसा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रख दिया. सोमवार को युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर एक खेत में गया था. खेत में ही युवक की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही गांव के लोग वहां जमा हो गए.