बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भक्त चरण दास पर लालू के बयान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, पुतला दहन कर की नारेबाजी

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के खिलाफ अमार्यादित बयान देने को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीतामढ़ी में राजद सुप्रीमो लालू यादव का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लालू से माफी मांगने को कहा और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पढ़िए पूरी खबर..

congress burnt lalu effigy
congress burnt lalu effigy

By

Published : Oct 25, 2021, 2:30 PM IST

सीतामढ़ी:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का पुतला दहन किया. राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से नाराज सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मेहसौल चौक पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ें-'लालू यादव ने भक्त चरण दास पर आपत्तिजनक बयान देकर दलितों का अपमान किया'

मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि बिहार कांग्रेस प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास के खिलाफ लालू प्रसाद की अमर्यादित टिप्पणी उनकी दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. राजद नेताओं द्वारा दलित के बेटे का अपमान कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. लालू यादव को दलित समाज और बिहार प्रभारी भक्त चरण दास से माफी मांगनी होगी.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें-पुराने अंदाज में लौटे लालू : कांग्रेस के भक्त चरण दास पर कसा तंज, गठबंधन पर कही ये बात

दरअसल, दिल्ली से पटना के लिए रवाना होने से पहले लालू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए भक्त चरणदास के लिए बेहद ही आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस मांग रही थी. हमने यह सीट कांग्रेस को नहीं दिया, क्योंकि वह हार जाती. जमानत जब्त हो जाती.

यह भी पढ़ें-बोले BJP प्रवक्ता- इलाज के नाम पर जेल से बाहर आकर लालू बोल रहे हैं 'लंपट' वाली भाषा

बता दें कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर इस बार कांग्रेस (Congress) ने महागठबंधन से अलग अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. चुनाव प्रचार की तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) ने शुक्रवार को कहा था कि हमारा राजद के साथ कोई गठबंधन नहीं है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी अकेले लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें-लालू यादव के स्वागत के लिए RJD कार्यकर्ता उत्साहित, पार्टी दफ्तर में जश्न का माहौल

लालू के बयान के बाद कांग्रेस आरजेडी पर हमलावर है. कांग्रेस ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) को लेकर दिए गए अपने बयान को वापस लेने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि लालू को दलित समाज का अपमान करने पर माफी मांगनी चाहिए.

विरोध प्रदर्शन में सेराज अहमद, निज़ामुद्दीन अंसारी, संजय सिंह, हारून अंसारी, मो.एहतेशाम आलम, अरुण कुमार वर्मा, हदीश अंसारी, वाहिद खान, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, मनोज यादव, राम विश्वास यादव, मुजम्मिल अहमद, अशरफ अली, जितेंद्र राय, बीरेंद्र सिंह समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-घर में इंट्री नहीं मिलने पर भड़के तेजप्रताप, वीडियो जारी कर कहा- 'जगदानंद सिंह मेरे खिलाफ कर रहे हैं साजिश'

यह भी पढ़ें-बिहार के मंत्री आलोक रंजन झा का बड़ा बयान, कहा- लालू के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details