सीतामढ़ी:पेगासस जासूसी मामले को लेकर सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसमें मोदी सरकार की संलिप्तता पर नाराजगी जताई और जिला मुख्यालय डुमरा के मधुबन चौक पर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से मोदी सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें: पेगासस मामले पर राहुल बोले- मोदी सरकार ने ‘देशद्रोह’ किया
मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि एक अंतर्राष्ट्रीय पब्लिकेशन में हुए सनसनीखेज खुलासे ने पुष्टि कर दी है कि मोदी सरकार ने गैरकानूनी और असंवैधानिक तरीके से इजराइल से खरीदे जासूसी स्पाईवेयर पेगासस का दुरुपयोग देशवासियों के खिलाफ किया और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल हैं. यह खुलेआम लोकतंत्र का अपहरण और राजद्रोह है.
शम्स ने कहा कि साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजराइल यात्रा के दौरान 2 बिलियन डॉलर में सैन्य हथियार खरीदे गए, जिसका केंद्र बिंदु जासूसी के लिए खरीदा गया पेगासस स्पाईवेयर था. यह भी संयोग है कि इसी समय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेट्रिएट (एनएससीएस) का बजट एकाएक 33 करोड़ से बढ़कर साल 2017 में 333 करोड़ हो गया.