सीतामढ़ी:रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीतामढ़ी (Sitamarhi) में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का पुतला दहन किया.
यह भी पढ़ें-JP विश्वविद्यालय के VC और रजिस्ट्रार पटना तलब, PG कोर्स में बदलाव को लेकर चर्चा
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के मधुबन चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने नरेंद्र मोदी शर्म करो, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस का दाम कम करो के नारे लगाए. शम्स शाहनवाज ने कहा, 'पिछले 15 दिन में रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.'
"पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि का असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. 2014 में रसोई गैस 410 रुपये प्रति सिलेंडर मिलता था. अब 982 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रहा है. पेट्रोल 71.51 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 105.41 रुपये और डीजल 57.28 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.60 रुपये प्रति लीटर हो गया है."-शम्स शाहनवाज, जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में जल्द कटौती नहीं की गई तो कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी. विरोध-प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, शमशेर खान, वैदेही शरण यादव, रंजीत कुमार, मो. अफजल, राजू कुमार, शहाबुद्दीन, मो. मुस्लिम, अबुलैस साह, सुजीत कुमार, मुकेश साह, सुभाष कुमार, इमरान खान, हैदर अंसारी, रिजवान अंसारी, अमजद अली, वजीर खान, मुबीना खातून, हसीना खातून, नुसरत जहां, निजामुद्दीन, असलम रजा, मदीना खातून, शबनम परवीन, इम्तेयाज अहमद आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-भयमुक्त और शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव करवाने को लेकर पुलिस तैयार- PHQ