बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: नेपाल पुलिस की गोलीबारी में घायल मजदूरों से मिले युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष - जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोलीबारी में घायल मजदूरों से निजी नर्सिंग होम मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने नेपाल सशस्त्र बलों के जवान की ओर से की गई फायरिंग की कड़ी निंदा की.

मो. शम्स शाहनवाज, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष
मो. शम्स शाहनवाज, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष

By

Published : Jun 13, 2020, 3:26 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में शुक्रवार को नेपाल सशस्त्र बल के जवानों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. नेपाल सशस्त्र बलों की कार्रवाई को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां इस घटना की कड़ी निंदा कर रही है. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज शनिवार को निजी नर्सिंग होम में पहुंचकर घायल मजदूरों से मिलकर उनका हाल जाना.

समय रहते कार्रवाई की मांग
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेपाल ने जो गुस्ताखी की है, वो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते नेपाल पर कार्रवाई नहीं की गई तो नेपाल भी चीन की तरह ही अपनी सीमा लांघेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को इस पर पहल करके नेपाल को कड़ी चेतावनी देनी चाहिए.

मो. शम्स शाहनवाज, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष

गृह मंत्री और विदेश मंत्री को लिखे पत्र
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत और नेपाल सीमा पूरी तरह खुली हुई है. भारत के नागरिक नेपाल में और नेपाल के नागरिक का भारत में लगातार आना-जाना लगा रहता है. यहां तक कि नेपाल के नागरिक खाद्य सामग्री सहित अन्य सामग्री की अधिकतर खरीदारी भारत से ही करते हैं. उन्होंने कहा कि आगे इस तरह की घटना न हो और कोई भी भारतीय नेपाली पुलिस की गोली का शिकार न हो. इसको लेकर वह देश के गृहमंत्री और विदेश राज्य मंत्री को पत्र लिखेंगे. साथ ही सीमाओं पर शक्ति बढ़ाने की अपील भी करेंगे.

घायलों का युवा कांग्रेस करेगी मदद
युवा कांग्रेस नेता ने ने कहा कि नेपाल सशस्त्र बल के जवानों के गोली से घायल हुए मजदूरों का युवा कांग्रेस की ओर से आर्थिक मदद की जाएगी. कांग्रेस नेता ने जिला प्रशासन की पहल की भी सराहना की. जिला प्रशासन के पहल से ही लग्न राय को मुक्त कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details