सीतामढ़ीः बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण के मतदान के बाद 29 नवंबर की रात सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड के कन्हवा में पुलिस कर्मियों द्वारा घर में घुसकर पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. सीतामढ़ी में पुलिस की बर्बरता ( Sitamarhi Police Action ) के बाद विपक्षी पार्टियां राजद और कांग्रेस इसको लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर पीड़ितों से मिलने रविवार को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता सह युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कन्हवा गांव पहुंचा और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-VIDEO : सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस फायरिंग का वीडियो वायरल
मौके पर ग्रामीणों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वोटिंग के दौरान पुलिस ने पहले तो जबरन दौड़ा-दौड़ा कर आमलोगों को पीटा और फिर उल्टा ग्रमाीणों पर मुकदमा दर्ज कर दिया. जिसमें 60 लोगों को नामजद और 200 से 500 लोगों पर अज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया है. 29 नवंबर की रात करीब एक बजे सात-आठ गाड़ियों में भरकर पुलिस गांव में घुसी और दर्जनों बेकसूर लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद से पूरा गांव खाली हो गया है. लोग डर से गांव छोड़ कर भाग गए हैं.
'बेकसूरों पर पुलिसिया कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पीड़ित परिवारों को बिहार लीगल नेटवर्क की मदद से निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. ग्रामीण बगैर किसी डर के अपने घरों में रहें. गृह सचिव चैतन्य प्रसाद ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बेकसूरों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.'-शम्स शाहनवाज, जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस