बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती - etv bharat

सीतामढ़ी में छठ पर्व पर घर लौट रहा युवक नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी.

डुमरा थाना
डुमरा थाना

By

Published : Nov 4, 2021, 11:03 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में त्योहार के मौसम में नशा खुरानी गिरोह(Nasha Khurani Gang in Sitamarhi) का आतंक बढ़ जाता है. नशा खुरानी गिरोह के सदस्य ज्यादातर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाते हैं. ताजा मामला जिले के मुरादपुर चौक का है. जहां नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने एक युवक को नशे की हालत बस से उतार लिया और सड़क पर छोड़कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची डुमरा थाना पुलिस (Dumra Thana Police) स्थानीय लोगों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचायी.

ये भी पढ़ें- नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, बदमाशों ने लूटे 50 हजार रुपये

जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी के मुरादपुर चौक स्थानीय लोगों ने नशे की हालत में सड़क पर परे एक युवक को देखा और इसकी सूचना फौरन स्थानीय पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से जानकारी ली. थाना अध्यक्ष ने युवक को इलाज के लिए डुमरा पीएचसी में भर्ती करवाया. हालांकि काफी कोशिश के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक संभवत किसी दूसरे प्रदेश से छठ पर्व को घर लौट रहा था. इसी दौरान नशा खुरानी गिरोह ने उसे शिकंजे में ले लिया.

वहीं, घटना के संबंध में डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक की पहचान करने की कोशिश जारी है.

ये भी पढ़ें- केंद्र के बाद बिहार सरकार ने भी दिया दिवाली गिफ्ट, डीजल में 3.90 और पेट्रोल में ₹3.20 की राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details